November 30 is the full moon day of Kartik month and the festival of Dev Deepavali is celebrated on this date. The full moon of Kartik month has special significance in Hinduism. In all 12 months, Kartik month is considered to be best for spiritual and physical energy accumulation in the scriptures. Let us know why the full moon of Kartik month is so important.Kartik purnima katha.
30 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा है और इस तिथि पर देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों में सभी 12 महीनों में कार्तिक महीने को आध्यात्मिक एवं शारीरिक ऊर्जा संचय के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. आइए जानते हैं कार्तिक माह की पूर्णिमा का इतना महत्व क्यों है.कार्तिक पूर्णिमा की कथा.
#Kartikpurnima2020 #Katha